यह कैसा सुशासन तिहार जब अपने ही सांसद को लिखनी पड़ रही चिट्ठी पतरी , बैज ने तिहार को बताया ढकोसला

छत्तीसगढ़ में इन दिनो साय सरकार का सुशासन तिहार चल रहा है , सुशासन तिहार के अंतर्गत आज सीएम साय बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर में औचक पहुंचे ,इस दौरान गांव में पेड़ के नीचे खाट पर बैठकर लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और त्वरीत निदान के आदेश दिए मुख्यमंत्री श्री साय ने समाधान शिविर में जहाँ ग्रामीणों से संवाद किया वहीं समाधान पेटी में डाले गए आवेदनों की निराकरण की स्थिति भी जानी।
बृजमोहन भईया के चिट्ठी बम की चर्चा
रायपुर से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल साय सरकार को लगातार चिट्ठी लिखकर जनता से जुड़े मुद्दों की जानकारी दे रहे हैं। समस्याएं बता रहे हैं। इसे लेकर अब छत्तीसगढ़ की राजनीति भी गरमा गई है । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर कहा कि बृजमोहन अग्रवाल लगातार लेटर बम फोड़ रहे हैं। यह पहला पत्र नहीं है, इसके पहले भी पत्र लिखते रहे हैं। सत्ता पक्ष के विधायक या सांसद अगर अपने पत्रों को सार्वजनिक कर रहे हैं, इसका मतलब यह है कि शासन में सब कुछ ठीक नहीं है, तो सुशासन तिहार मनाने का कोई मतलब नहीं है।
दीपक बैज बोले- सुशासन दिवस ढकोसला
इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी सुशासन दिवस तो ढकोसला बताया है । उन्होने कहा कि भाजपा के पूर्व मंत्री और वर्तमान में सांसद बृजमोहन अग्रवाल चिट्ठी लिख रहे हैं। अस्पताल में कोई भी व्यवस्था नहीं है। सर्जरी नहीं हो रही है। मरीज परेशान हैं। आप फिर बताइए कि सुशासन कहां है।
मोहन भईया इसलिए लिख रहे है चिट्ठियां
मामले को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि हम सुशासन लाने के लिए ही यह काम कर रहे हैं, कि बीजेपी की सरकार का सुशासन तिहार चल रहा है। कांग्रेस ने जिस काम को पिछले 5 सालों में नहीं किया, वह पीएम मोदी की गारंटी से पिछले डेढ़ सालों में पूरी हो गई है। बाकी छत्तीसगढ़ एक अच्छा राज्य बने, एक विकसित राज्य बने, विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की जनता को सुविधा मिले, इसलिए मैं पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से आग्रह कर रहा हूं।
बृजमोहन अग्रवाल की चिट्ठियां
5 मई को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति की मांग उठाते हुए, मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। उन्होंने लिखा- पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के 1,242 आश्रित परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए।
4 मई को छत्तीसगढ़ के एकमात्र शासकीय हृदय रोग संस्थान एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट, मेकाहारा रायपुर में बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी लंबे समय से बंद होने की वजह से CM और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजा।
13 अप्रैल को रायपुर में अपराध और ट्रैफिक की बिगड़ती हालत, 796 पुलिस पद खाली होने की वजह से तत्काल भर्ती की अपील करते हुए पत्र लिखा था।
22 अप्रैल को गर्मी को देखते हुए स्कूलों में तत्काल ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग करते हुए रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार को चिट्ठी लिखी थी।
इससे पहले 22 फरवरी को लव जिहाद, धर्म परिवर्तन और गौ हत्या पर कानून बनाने की मांग सांसद बृजमोहन ने पत्र के जरिए की थी। तब बजट सत्र को लेकर ये चिट्ठी सांसद ने लिखी थी।
क्या शंकराचार्य के पास है पावर, राहुल गांधी को हिंदू धर्म से कर सकते है बहिष्कृत ?