छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 10 वीं में कांकेर की इशिका और जशपुर के नमन कुमार ने किया टॉप

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. CM विष्णु देव साय ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया. इसमें कांकेर की इशिका बाला को 99.17% और नमन कुमार को भी 99.17%मिला है.
इशिका बाला और नमन कुमार ने किया टॉप
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. CM साय ने रिजल्ट जारी किया. इस बार के 10वीं बोर्ड में लड़कियों ने बाजी मारी है. इसमें 80.70% लड़कियां और 71.39% लड़के शामिल हैं. इसमें कांकेर की इशिका बाला को 99.17% और नमन कुमार को भी 99.17%मिला है.
यहां चेक करें अपना रिजल्ट?
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.nic.in पर जारी होगा