CG Board Result : ब्लड कैंसर के जूझ रही बिटिया बनी 10 वीं में टॉपर, अखबार बांटने वाला 12 वीं का टॉपर

CG Board Result : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल(CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं 10 वीं में कांकेर की इशिका बाला ने 99.16% अंक लाकर टॉप किया. जिसे ब्लड कैंसर हैं, और उसने इससे जंग लड़ते हुए ये सफलता हासिल की है.
टॉपर इशिका को ब्लड कैंसर, लेकिन नहीं मानी हार
कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा के गोण्डाहुर के शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली इशिका बाला ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.16%अंक लाकर छत्तीसगढ़ में पहला रैंक हासिल किया है. बता दें कि इशिका पिछले 2 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित है, और इस कारण पिछले सत्र वह वार्षिक परीक्षा दिला नहीं पाई थी, इस कारण बहुत मायूस थी पर बहादुर बेटी ने हिम्मत नहीं हारी और इस सत्र में एक साथ दो-दो मैदान पर जंग लड़ी और रिजल्ट के मैदान में तो जंग जीत गई. लेकिन कैंसर से जंग अभी भी जारी है. बता दें कि इशिका बाला के पिता का नाम शंकर बाला है जो पेशे से किसान है.

शिक्षकों ने दी बधाई
हायर सेकेंडरी स्कूल गोण्डाहुर के प्राचार्य अरुण कुमार कीर्तनीय और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इशिका को हार्दिक दी और भगवान से प्रार्थना कि, कि इशिका जल्दी कैंसर की बीमारी से ठीक हो जाए. आगे अपना पढ़ाई जारी रखें और अपनी करियर में ऊंचे से ऊंचे मकाम तक पहुंचे.
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के कक्षा 10वीं का रिजल्ट CM विष्णु देव साय ने जारी किया. इस बार 10वीं बोर्ड में लड़कियों ने बाजी मारी है. इसमें 80.70% छात्रा और 71.39% छात्र पास हुए है.
10वीं बोर्ड परीक्षा में कांकेर की इशिका बाला के अलावा नमन कुमार ने भी 99.17% के साथ टॉप किया. वहीं लिवयांश देवांगन ने 99% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. इसके अलावा रिया केवट को 98.83% के साथ तीसरा स्थान मिला है.
12 वीं में कांकेर के अखिल सेन बने टॉपर
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी हो गए हैं। टॉप-10 में 19 छात्र हैं इनमें 7 छात्र रायपुर से हैं। 12वीं का कुल रिजल्ट इस बार 81.87 प्रतिशत रहा। परीक्षा में 84.67% छात्राएं पास हुईं। वहीं 78.07 फीसदी छात्र 12वीं में पास हुए हैं।
98.20% के साथ कांकेर के अखिल सेन टॉपर बने हैं। कॉमर्स सब्जेक्ट के वे स्टूडेंट हैं और उन्हें 500 में से 491 अंक मिले हैं। अखिल के पिता की अखबार एजेंसी है। अखिल खुद भी सुबह अखबार बांटते थे। दसवीं में भी अखिल का 97.17 प्रतिशत था।
हायर सेकेंडरी परीक्षा में पास परीक्षार्थियों की कुल संख्या 1 लाख 94 हजार 906 है। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चली थी। 12वीं कक्षा में 2 लाख 40 हजार 356 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
टॉपर अखिल सेन ने बताया कि दसवीं कक्षा में उन्होंने आठवां रैंक प्राप्त किया था, लेकिन उनका लक्ष्य 12वीं में ऐतिहासिक रूप से टाप करना था। उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बारहवीं में टाप करना उनके लिए बहुत अच्छा अनुभव है। उन्होंने 11वीं कक्षा से ही अच्छी तैयारी शुरू कर दी थी और 12वीं में भी पूरी मेहनत से पढ़ाई की। अखिल ने कहा कि आज वह बहुत खुश हैं कि उन्होंने वह हासिल कर लिया, जो उन्होंने चाहा था। उन्होंने यह भी बताया कि वह अभी भी अखबार बांटने का काम करते हैं और जब तक संभव होगा, वह इसे जारी रखेंगे।

बिजनेसमैन बनने का लक्ष्य उन्होंने 10वीं कक्षा से रखा है और अभी भी उनका वही लक्ष्य है, जिसके लिए उन्होंने कामर्स विषय चुना है। परिवार में खुशी का माहौल है, क्योंकि अखिल सेन ने यह दूसरी बार टाप रैंक हासिल किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय निरंतर मेहनत को दिया और अन्य छात्रों को सलाह दी कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। अखिल ने बताया कि वह भविष्य में फाइनेंस सेक्टर में जाना चाहते हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं।