बेनकाब हो गया पाकिस्तान, PAK ARMY ने जिसे बताया मासूम मौलाना वो निकला लश्कर का आतंकी

पाकिस्तान आतंकियों की पनाहगाह है। यह बात एक बार फिर साबित हो गई है। तमाम कोशिशें करने के बाद भी पाकिस्तान का आतंकी प्रेम सामने आ ही जाता है। पाकिस्तान की ओर से जिस आतंकी को मासूम मौलाना बताया जा रहा था वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख चेहरा था। इस आतंकी का नाम हाफिज अब्दुर रऊफ है।
पाकिस्तान सेना का आतंक प्रेम
पाकिस्तान की सेना को लड़ने से ज्यादा झूठ बोलने में महारथ हासिल है। पाकिस्तान की सेना ने हाल ही में प्रेस ब्रीफिंग में दावा किया था कि लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ की वायरल तस्वीर एक मासूम फैमिली मैन की है।
आतंकियों के जनाजे में आतंकी!
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत लश्कर के ट्रेनिंग कैंप पर हमले किए किए थे जिनमें कई आतंकी मारे गए थे। इन आतंकियों के जनाजे में आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ भी था। रऊफ के साथ जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी मौजूद थे।
अमेरिका ने घोषित किया था आतंकी
अब जबकि पोल खुल गई है तो यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि, पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच याराना कितना गहरा है। हाफिज अब्दुर रऊफ को 2010 में अमेरिका ने आतंकवादी घोषित किया था।