CBSE 12 वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, 88.39 फीसदी स्टूडेंट हुए पास, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

CBSE 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई परीक्षा में 88.39% छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी; रिजल्ट ऐसे चेक करेंकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. सभी छात्र अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in पर देख सकते है.
CBSE ने 12वीं का रिजल्ट किया घोषित.
CBSE 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित (CBSE 12th Result) कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से 5 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. 88.39 प्रतिशत छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं, जो पिछले वर्ष के पास प्रतिशत से थोड़े ज्यादा हैं. बता दें कि परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपर में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होते हैं. एक या दो अंक कम होने पर ग्रेस मार्क्स दिए जा सकते हैं.
सीबीएसई परीक्षा में 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. जबकि 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 88.39 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जो कि पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत से मामूली वृद्धि है. 1.29 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी.
इन वेबसाइट्स पर देखें CBSE रिजल्ट
CBSE छात्र रिजल्ट को results.cbse.nic.in पर देख सकते है. इसके अलावा इन अन्य आधिकारिक वेबसाइट्स results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.
CBSE छात्र ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: स्टूडेंट रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं.
SMS से ऐसे देखें CBSE रिजल्ट
स्टेप 1: अपने मोबाइल फ़ोन पर मैसेज बॉक्स खोलें
स्टेप 2: टाइप करें: CBSE10 <रोल नंबर> <स्कूल नंबर> <सेंटर नंबर>
स्टेप 3: एग्जांपल: CBSE10 0153749 12345 4569
स्टेप 4: इसके बाद लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.
स्टेप 5: 7738299899 पर मैसेज भेजें
छात्रों की सुविधा के लिए CBSE रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध हैं. DigiLocker पर सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम नीचे दी गई जानकारी के मुताबिक देखें.
स्टेप 1: डिजिलॉकर पोर्टल, cbse.digitallocker.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: “डिजिटल डॉक्यूमेंट्स” टैब पर क्लिक करें
स्टेप 3: रिजल्ट घोषित होने के बाद, CBSE कक्षा 10 की मार्कशीट के लिए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपनी डिजिटल मार्कशीट तक पहुंचने के लिए अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 5: रिजल्ट देखने के लिए सुनिश्चित करें कि आप पहले से ही डिजिलॉकर पर रजिस्टर्ड हों.


विजयवाड़ा में सबसे ज्यादा 99.60 छात्र पास
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की विज्ञप्ति के मुताबिक, कुल 88.39 प्रतिशत छात्र पास हुए है, यह प्रतिशत पिछले साल से थोड़ा ज्यादा है. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में सबसे ज्यादा 99.60 छात्र पास हुए हैं.
पिछले साल 87.98% बच्चे हुए थे पास
पिछले साल सीबीएसई 12वीं का बोर्ड रिजल्ट 13 मई 2024 को घोषित किया गया था. बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं के नतीजे करीब 11 बजे घोषित किए थे. साल 2024 में सीबीएसई 12वीं का पास प्रतिशत 87.98% रहा था. 2023 की तुलना में सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 में मामूली वृद्धि दर्ज की गई थी. साल 2025 में 2024 की तुलना में भी मामूली वृद्धि देखी गई है.