बालोद-राजनांदगांव में गिर सकती है बिजली, धमतरी-गरियाबंद समेत 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, अगले 5 दिनों तक बारिश-आंधी की संभावना

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच फिर से मौसम का मिजाज बदला है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में आज बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने धमतरी-गरियाबंद समेत 9 जिलों में ऑरेंज और रायपुर-दुर्ग समेत 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। 5 दिन यानी आज से 18 मई तक कई इलाकों में अंधड़ और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के साथ दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। बारिश के इन दोनों स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव होने से छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश की स्थिति बन रही है।
कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम विभाग ने तेज हवाओं और वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है. सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोण्डागांव, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली तथा 40–60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और वर्षा की संभावना जताई गई है. इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अतिरिक्त, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोण्डागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में भी मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, और 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ वर्षा की संभावना है. इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.