Chhattisgarh : फेसबुक में लड़की के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर लाखों की ठगी

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में फेसबुक में लड़की के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर लाखों की ठगी की गई है। जालसाज़ ने अकलतरा के युवक को फेसबुक फ्रेंड बनाकर 25 लाख रुपये ठग लिए।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने युवक को वाट्सप चेटिंग कर जाल में फंसाया। बताया जा रहा है कि, युवक ने माँ और पिता के इलाज के साथ बहन की पढ़ाई के नाम पर ऑनलाइन पैसे लिए थे। आरोपी कारन साहू, बलोदा बाजार जिले के भाठापारा का रहने वाला है। आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
फर्जी आईडी से की 25 लाख की ठगी
आरोपी ने फेसबुक पर एक आकर्षक लड़की की तस्वीर लगाकर फर्जी प्रोफाइल बनाई और धीरे-धीरे लोगों से दोस्ती करना शुरू किया। शुरुआत बातचीत में यह आरोपी लोगों से ऑनलाइन गर्लफ्रेंड बनकर बात करता था, एक बार कोई इसके झांसे में आ जाता तो फिर इसका असली खेल चालू होता था, फिर मीठी-मीठी बातें करने के बाद पैसों की मांग करनी शुरू करता था। उसने कई बहाने बनाए – जैसे इलाज के लिए पैसे चाहिए या फिर किसी मुसीबत से बाहर निकलने के लिए मदद चाहिए। इस तरह, आरोपी ने पीड़ितों से लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया। कुल मिलाकर आरोपी ने 25 लाख रुपए की ठगी की।
ड्रीमगर्ल फिल्म देखकर आया ठगी का आइडिया
पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने कुछ समय पहले ही फिल्म “ड्रीमगर्ल” देखी थी, जिसमें हीरो लड़कियों की आवाज में लोगों को बेवकूफ बनाता है। यहीं से उसकी ठगी का प्लॉट तैयार हुआ, युवक ने फेसबुक पर लड़की के नाम से आईडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इस दौरान आरोपी लोगों से चैट पर मीठी-मीठी बातें कर अपने जाल में फंसता चला गया। लोग भी उसके बहकावे में आकर ठगी का शिकार हुए।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
अकलतरा पुलिस ने तकनीकी जांच और साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन और बैंक ट्रांजेक्शन ट्रैक किए। सबूत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ ठगी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। साथ ही जांच की जा रही है कि क्या आरोपी ने और लोगों से भी इस तरह की ठगी की है।