न पहलगाम… न झीरम में दे पाई सुरक्षा… भाजपा की ये कैसी सरकार है ? : भूपेश बघेल

जांजगीर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित “संविधान बचाओ रैली” में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा को जमकर घेरा उन्होंनें कहा कि संविधान, भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था की आत्मा है। भारत के लोकतंत्र को, भारतीय संविधान को बचाने के लिए हमें सतत् संघर्ष करना होगा।
पहलगाम और झीरम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम हमला- 22 अप्रैल 2025 धर्म पूछकर पर्यटकों की हत्या की गई, जिसमें 26 लोगो की मौत हुई इसी तरह झीरम हमला- 25 मई 2013 में नाम पूछकर कांग्रेस नेताओं की हत्या की गई, जिसमें 32 लोगों की मौत हुई थी , तब भी प्रदेश में भाजपा की सरकार थी अब भी केंद्र में भाजपा की सरकार हैतब नेताओं को सुरक्षा नहीं दी गई थी अब पर्यटकों की सुरक्षा के लिए वहाँ कोई मौजूद नहीं था
देखे वीडियों
“संविधान बचाओ रैली” में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट , सह प्रभारी एस. ए संपत कुमार , जरिता लैतफलांग , विजय जांगिड़ , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज , नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत , पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।