छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग

जरुरी नहीं बहू सास का करे भरण पोषण, अनुकंपा नियुक्ति मृतक की संपत्ति नहीं, बिलासपुर हाई कोर्ट की टिप्पणी

बिलासपुर हाई कोर्ट ने कहा है कि अनुकंपा नियुक्ति को मृतक कर्मचारी की संपत्ति नहीं माना जा सकता। इसलिए बहू को वेतन से सास का भरण-पोषण करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। इसी के साथ कोर्ट ने बहू को सास का भरण-पोषण देने से मुक्त कर दिया।

सास 10 हजार देने का आदेश रद्द
जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डिवीजन बेंच ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति मृतक की व्यक्तिगत सेवा के एवज में दी जाती है। कोर्ट ने परिवार न्यायालय, मनेंद्रगढ़ के उस फैसले को रद कर दिया, जिसमें बहू को हर महीने सास को 10 हजार रुपये देने का आदेश दिया गया था।

पिता की मौत पर बेटे को, बेटे की मौत पर पत्नी को अनुकंपा
SECL हसदेव के कर्मचारी भगवान दास की वर्ष 2000 में मृत्यु होने पर बड़े बेटे ओंकार को अनुकंपा नियुक्ति मिली, लेकिन कुछ वर्षों बाद उसकी भी मौत हो गई। उसकी पत्नी को केंद्रीय अस्पताल मनेंद्रगढ़ में अनुकंपा नियुक्ति दी गई।

इस बीच ओंकार की मां ने मनेंद्रगढ़ परिवार न्यायालय में वाद दायर कर बहू से 20 हजार रुपये प्रतिमाह भरण-पोषण की मांग की। सास ने कहा कि वह 68 वर्ष की है, बीमार रहती है और मात्र 800 रुपये पेंशन में गुजारा मुश्किल है। इस पर न्यायालय ने भरण-पोषण का आदेश दिया। इसे बहू ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।

सुनवाई के बाद जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डिवीजन बेंच ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति मृतक की व्यक्तिगत सेवा के एवज में दी जाती है, न कि उसकी संपत्ति के रूप में। इसलिए इससे मिलने वाले वेतन को आधार बनाकर बहू से भरण-पोषण नहीं मांगा जा सकता।

अनुकंपा नियुक्ति मृतक की संपत्ति नहीं
अंततः कोर्ट ने कहा कि, अनुकंपा नियुक्ति मृतक की संपत्ति नहीं होती। बहू को उसके वेतन से भरण-पोषण देने को बाध्य नहीं किया जा सकता। डिवीजन बेंच ने परिवार न्यायालय के फैसले को रद्द कर बहू को राहत दी।

हाई कोर्ट में बहू ने ये तर्क दिए
सुनवाई के दौरान बहू ने कोर्ट में कहा कि वह मात्र 26 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन पाती है, जिससे अपनी और 6 वर्षीय बेटी की जिम्मेदारी निभा रही है। सास को 800 नहीं, बल्कि 3,000 रुपये मासिक पेंशन मिलती है। सास को पति की मृत्यु के बाद बीमा के सात लाख रुपये मिले हैं। खेती से भी उन्हें सालाना एक लाख रुपये की आमदनी होती है। सास की देखभाल उनका दूसरा बेटा उमेश करता है, जो निजी कंपनी में कार्यरत है और 50 हजार रुपये मासिक वेतन पाता है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button