छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Chhattisgarh : बांझ कहना बहू को गुजरा नागवार, हंसिए ते ताबडतोड़ वार कर ले ली सास की जान

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सास के ताने से तंग आकर बहू ने हंसिया से 14 बार वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला ने पड़ोसियों को बताया कि सास ने खुद पर हमला किया है। लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, साथ ही महिला के हाथ में चोट के निशान देखे, तो सच्चाई सामने आ गई।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी महिला ने बताया कि उसकी सास अक्सर उसे बांझ कहकर ताने मारती थी और घर से निकालने की धमकी देती थी। इससे परेशान होकर अपनी सास को मार डाला। यह घटना बालोद के ग्राम बघमरा की है।

मामा के घर बीता बचपन
आरोपी महिला खिलेश्वरी देवांगन का जन्म सिहावा क्षेत्र के ग्राम बेलर में हुआ। खिलेश्वरी जब गर्भ में पल रही थी, तब पिता भारत देवांगन ने उनकी मां राधा देवांगन को अपने से अलग कर लिया। इसके बाद उसका बचपन मामा महादेव देवांगन के घर गुजरा। मां की भी कम उम्र में मौत हो गई। आठवीं तक पढ़ी, लेकिन ज्यादातर समय खेती-किसानी में बीता।

18 साल की उम्र में हुई शादी
18 अप्रैल 2017 को बालोद जिले के ग्राम बघमरा में टिकेंद्र देवांगन से उसका विवाह हुआ। उसे उम्मीद थी कि ससुराल में मां-बाप का प्यार मिलेगा। लेकिन बच्चा नहीं होने से यहां भी उसे अपनापन नहीं मिला। शादी के बाद उसकी गोद नहीं भर पाई। इसी बात को लेकर घर में विवाद होते रहे। सास आरोपी महिला को आए दिन बांझ कहकर ताने मारती थी। कई बार झगड़े इतने बढ़े कि मामला सामाजिक बैठक तक पहुंच गया।

तनाव से पति-पत्नी के रिश्तों में आई खटास
चिड़चिड़े स्वभाव और तनाव के कारण पति-पत्नी के रिश्तों में खटास आ गई। एक बार उसे मायके भेजा गया। लेकिन मामा ने समझाकर फिर ससुराल भेज दिया। दो साल पहले सामाजिक बैठक में पति-पत्नी के अलग रहने का मामला सामने आया था। लेकिन सुलह के बाद दोनों आपस में रहने को राजी हुए थे। हालांकि, रिश्तों में फिर भी दूरियां बनी रहीं।

सास ने “बांझ” कहकर ताना मारा
पुलिस के अनुसार महिला खिलेश्वरी देवांगन को संतान नहीं थी। जिस वजह से उसका सास के साथ अक्सर विवाद होता था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतिका गीता बाई अपने बेटे को बहू को छोड़ने के लिए दबाव डाल रही थी।

घटना वाले दिन भी सास ने “बांझ” कहकर ताना मारा। जिससे परेशान होकर महिला ने गुस्से में आकर हंसिये से हत्या कर दी। पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Video : मरीन ड्राइव बनाने के लिए गरीबों के सैकड़ो घरों पर चला बुलडोजर, रायगढ़ में भारी तनाव

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button