पूर्व रक्षा सचिव व छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त का निधन, इलाज के दौरान एम्स में ली अंतिम सांसें

छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त नहीं रहे। उन्होंने दिल्ली के AIIMS में अंतिम सांसें ली। रिटायर्ड IAS शेखर दत्त छत्तीसगढ़ के चौथे राज्यपाल रहे थे। इसके अलावे अपने प्रशासनिक कार्यकाल में वे रक्षा सचिव और डिप्टी नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर रह चुके थे। वो छत्तीसगढ़ में साल 23 जनवरी 2010 से 18 जून 2014 तक राज्यपाल रहे।
शेखर दत्त 1969 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के IAS अफसर रहे थे। वो भारतीय थल सेना में शार्ट सर्विस कमीशन अधिकारी रहे। 1971 के भारत-पाक युद्ध में शौर्य केलिए उन्हें सेना पदक से भी सम्मानित किया गया था। पूर्व आईएएस शेख दत्त मध्यप्रदेश में आदिम जाति, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव रहे थे।
वो काफी वक्त तक केंद्र में भी प्रतिनियुक्ति पर रहे। भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेश के रुप में दत्त ने 2003 में हैदराबाद में आयोजित हुए प्रथम एफ्रो एशियाई खेलों की मेजबानी में भूमिका निभायी। 2007 में वो रिटायर हो गये, लेकिन फिर उन्हें दो साल केलिए राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार नियुक्त किया गया।