छत्तीसगढ़बस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभाग

कवासी के ‘काले कारनामें’ EOW के चार्जशीट में हुए खुलासे जानकर रह जाऐंगे दंग, करोड़ो के किए ‘वारे न्यारे’

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2100 करोड़ के शराब घोटाले में EOW -ACB द्वारा पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ पेश चार्जशीट में कई अहम खुलासे हुए हैं। चार्जशीट के अनुसार शराब की काली कमाई का कवासी लखमा जमकर ऐश किए है । पेश किए गए चालान में कहा गया है कि लखमा ने बंद पड़ी सीमेंट फैक्ट्री में पैसा निवेश तो किया ही, महुआ कारोबार में भी डेढ़ करोड़ रुपए लगाया था। इस बात का भी इसमें जिक्र है कि उन्होंने अपने करीबी NSUI पदाधिकारी को चार करोड़ रुपए दिए थे, जिससे उसने मकान, जमीन खरीदी की। इसी पैसे से उसने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए भी कीमती उपहार खरीदे थे। EOW तथा ACB की टीम कवासी लखमा के खिलाफ कोर्ट में जो चालान पेश किया है, उसमें बताया गया है कि उनके छह बेहद करीबियों के ठिकानों पर छापे में करोड़ों रुपए के 44 प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं।

रिश्तेदारों को 42 लाख की हवाई यात्रा
शराब की काली कमाई से पूर्व आबकारी मंत्री द्वारा अपने परिचितों के साथ रिश्तेदारों को चुनावी वर्ष 2023 में जमकर हवाई यात्रा कराए जाने का चालान में उल्लेख किया गया है। बताया गया है कि कवासी लखमा ने वर्ष 2023 में अपने करीबियों के साथ रिश्तेदारों के लिए 42 लाख रुपए के एयर टिकट बुक कराकर हवाई यात्रा कराई। ट्रैवल्स एजेंट के माध्यम से ईओडब्लू को इस बात की जानकारी मिली।

NSUI के नेता ने ठिकाने लगाए चार करोड़
कवासी लखमा के खिलाफ कोर्ट में पेश किए गए पूरक चालान में ईओडब्लू ने बताया है कि दंतेवाड़ा एनएसयूआई अध्यक्ष हलीम खान को पूर्व आबकारी मंत्री ने वर्ष 2020 में चार करोड़ रुपए नगद दिए थे। इस राशि में से 1.5 करोड़ हैदराबाद निवासी ‘रेड्डी’ नामक व्यक्ति को दिलवाया गया। इसके अलावा 73 लाख में रायपुर की सेल टैक्स कॉलोनी में ‘शाहरूख खान’ नाम से मकान खरीदा गया, 80 लाख के गहने भी खरीदे गए। हलीम ने 12 लाख नगद अपनी परिचित महिला नगीना लेखन को दिए तथा 76 लाख अपने पत्रकार मित्र के पास रखवाया था।

NSUI नेता ने प्रेमिका को दिए 12 लाख
पूर्व आबकारी मंत्री ने NSUI पदाधिकारी के पास विधानसभा चुनाव के तीन वर्ष पूर्व रकम सुरक्षित रखने के लिए दिए थे। इसका बड़ा हिस्सा पदाधिकारी ने निवेश कर दिया और लाख रुपए अपनी गर्ल फ्रेंड को दे दिए। इसके साथ ही कवासी द्वारा उपलब्ध कराए गए पैसों से हलीम द्वारा पौने तीन लाख रुपए के आईफोन खरीदने का चालान में उल्लेख है। फोन को उसने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए बतौर गिफ्ट खरीदा था।

महुआ खरीदी करने रकम निवेश
EOW के चालान में उल्लेख किया गया है कि कवासी लखमा के पास पेशे से ट्रांसपोर्टर तथा कारोबारी तोंगपाल निवासी जयदीप भदौरिया ने उनसे वर्ष 2020 में महुआ की बढ़ती कीमतों को देखते हुए महुआ संग्रहण करने एक करोड़ रुपए उधार लिया था। बाद में महुआ की कीमतों में और बढ़ोतरी के आसार को देखते हुए कवासी लखमा ने डेढ़ करोड़ और रुपए निवेश किया। जांच एजेंसी ने जब उनसे पर्ची मांगी तो पर्ची कवासी लखमा के नाम से दी गई।

करोड़ों रुपए के 44 प्रॉपर्टी के पेपर जब्त
ACB, EOW ने कवासी लखमा के जिन छह करीबियों के यहां से करोड़ों रुपए के 44 प्रॉपर्टी के पेपर जब्त किए हैं, उनमें सबसे ज्यादा दस्तावेज अंबिकापुर के कारोबारी अशोक अग्रवाल से मिले हैं।

इन लोगो के यहां से जब्त किए गए है प्रॉपर्टी के पेपर
बसीर अहमद, सुकमा -07 प्रॉपर्टी पेपर
जी. नागेश, रायपुर 11 प्रॉपर्टी पेपर –
राजकुमार तामो, दंतेवाड़ा -07 प्रॉपर्टी पेपर
राजेश नारा, सुकमा 02 प्रॉपर्टी पेपर –
पारसमल जैन, सुकमा 03 प्रॉपर्टी पेपर –
अशोक कुमार अग्रवाल,
पारसमल जैन, सुकमा -03 प्रॉपर्टी पेपर
अशोक कुमार अग्रवाल, अंबिकापुर – 14 प्रॉपर्टी पेपर

साय ल सीएम ए पाए के बनाए गए हे कि जल-जंगल-ज़मीन ल पूँजीपति के हवाले करे जा सके – भूपेश बघेल

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button