छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग

Chhattisgarh : एक हाथ था फ्रैक्चर फिर भी नशे में चला रहा था कार, राहगीरो को लिया चपेट में, 3 की मौत 2 गंभीर

Chhattisgarh : कोरबा जिले में एक कार सवार ने 5 लोगों को रौंद दिया, इनमें 3 की मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना 3 जुलाई की रात बुधवारी चौक में हुई। 19 साल का युवक नशे में कार चला रहा था, उसने स्पीड में बाइक सवार को करीब 150 मीटर तक घसीटा। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। हादसे का CCTV भी सामने आया है। आरोपी ने पहले ITI चौक में 2 लोगों को टक्कर मारी फिर भी वह नहीं रुका और आगे बढ़ते गया, फिर एक साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए चौक पर बाइक सवार को रौंदते हुए रुका। पुलिस के मुताबिक, राहुल के हाथ में पहले से फ्रैक्चर था, फिर भी वह नशे में गाड़ी चला रहा था

तीन बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त , 2 की मौत, 3 घायल
नशे में धुत कार ड्राइवर राहुल यादव ने स्विफ्ट कार (CG12 BE2806) से पहले ITI चौक के पास एक टीवीएस चैम्प और यामाहा मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। इस टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को अपोलो रेफर किया गया था। इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, बाकी 2 की हालत अभी भी गंभीर है।

मृतकों के नाम
पूर्व सरपंच का बेटा, रवि कवर (35 साल) डूमरडीही गांव, CSEB सीनियर सिक्योरिटी में कार्यरत था।
पथरीपारा के रहने वाले मोहम्मद इसराइल (75 साल)
आईटीआई के रहने वाले छोटे लाल साहनी (21 साल)

हिरासत में आरोपी
पुलिस ने आरोपी राहुल यादव को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 और 110 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के पिता बिजली विभाग में इलेक्ट्रीशियन है।

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट, सीमेंट फैक्ट्री, महुआ में निवेश, लाखों की हवाई यात्रा, करोड़ो की प्रापर्टी, चार्जशीट में हुए खुलासे जानकर रह जाऐंगे दंग

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button