तीन लोगो से ज्यादा की नो एंट्री, निजी वाहन बैन, मैनपाट प्रशिक्षण शिविर के लिए विधायकों सांसदों के लिए गाइडलाइन जारी

छत्तीसगढ़ में 7 जुलाई से मैनपाट में BJP विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होना है. इसके लिए विधायक और सांसद 6 जुलाई की रात तक मैनपाट पहुंचेंगे. 7 जुलाई को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुबह-सुबह मैनपाट पहुंचेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. दूसरे दिन राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष और समापन के दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रशिक्षण कार्यक्रम में मैनपाट आएंगे. इसे प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर विधायकों और सांसदों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
7 जुलाई से 9 जुलाई तक प्रशिक्षण
सरगुजा जिले के मैनपाट में 7 जुलाई से 9 जुलाई तक विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. तीन दिनों तक चलने वाले BJP के विधायक और सांसदों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सभी सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर तीन दिनों तक होने वाले प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने निर्देश दिया है.
विधायकों-सांसदों के लिए दिशा-निर्देश जारी
मैनपाट में प्रशिक्षण स्थल पर 7 जुलाई की सुबह 10 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है.
9 जुलाई को शाम 4 बजे प्रशिक्षण समापन के बाद ही विधायक – सांसद वापस लौट सकेंगे.
सभी विधायक, सांसद और मंत्री अपने साथ सिर्फ दो या तीन सहयोगी ही ला सकते हैं. इसमें निज सहायक, PSO और वाहन चालक शामिल हो सकते हैं.
प्रशिक्षण स्थल से होटल या रिसॉर्ट तक छोटे वाहन प्रतिबंधित रहेंगे यानि विधायक और सांसद निजी वाहन उपयोग नहीं कर सकेंगे.
प्रशिक्षण स्थल से होटल और रिसॉर्ट आने-जाने के लिए विधायकों और सांसदों के लिए मिनी बस उपलब्ध रहेगी.
प्रशिक्षण सत्र आरंभ होने से समापन तक दिन क्रम का पालन करना अनिवार्य है.
प्रशिक्षण समापन से पूर्व एक सामूहिक फोटो सेशन रखा गया है, जिसमें सभी प्रतिभागियों और वरिष्ठ नेताओं की फोटो होग.
प्रशिक्षण स्थल पर मैनपाट एवं सरगुजा / बलरामपुर/जशपुर /सूरजपुर के पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों की जानकारी उपलब्ध रहेगी.
सत्र समापन के बाद विधायक और सांसद अपनी सुविधानुसार पर्यटन स्थल घूमने भी जा सकते हैं.
गर्लफ्रेंड को गिफ्ट, फैक्ट्री , लाखों की हवाई यात्रा, करोड़ो की प्रापर्टी, चार्जशीट में हुए खुलासे..