सरगुजा ज़िले में बारिश ने मचाया कोहराम, बिलासपुर में अरपा उफान पर, कई इलाके डूबे, 17 जिलों में यलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर में लगातर हो रही बारिश से कोहराम मच गया है निचली कॉलोनियों में पानी भर गया है। सरगुजा शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए है, NH 43 और रिंगरोड में भरा पानी गया है बात करे बिलासपुर की तो पुराना बस स्टैंड, मिशन अस्पताल रोड, सरकंडा सहित कई इलाके पानी में डूब गए हैं। लगातार बारिश के चलते अरपा नदी उफान पर है लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उससे सटे निचले इलाकों में पानी घरों में घुस रहा है। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं।
देखे वीडियों
गरियाबंद जिले में भी झमाझम बारिश
इसके अलावा रायपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, बेमेतरा, बालोद सहित 17 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट है। खासकर उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। रायपुर में देर रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। गरियाबंद जिले के राजिम-फिंगेश्वर क्षेत्र में भी झमाझम बारिश हुई, जिससे खेतों में पानी भर गया है।