Chhattisgarh : भाजपा के पूर्व विधायक ने प्रदेश में पूर्णत : शराबबंदी के लिए सीएम साय को लिखी चिट्ठी

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के धरसींवा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। यह पत्र प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खोलने के निर्णय पर पुनर्विचार करने के संबंध में है। पूर्व विधायक ने सीएम साय से आग्रह करते हुए पूरे प्रदेश में शराब बंदी लागू करने की भी मांग की है। उनका कहना है कि, प्रदेश में नियमों को ताक पर रखकर शराब दुकान खोले जा रहे हैं। साथ ही सरकार के इस निर्णय से जनता में भी आक्रोश है।
देवजी भाई पटेल में चिट्ठी में लिखा कि उनके ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष रहते पूरे प्रदेश में 350 दुकानों को बंद कराया गया था। हमारी भाजपा सरकार ने 2010 से 2018 तक एक भी नई शराब दुकान नहीं खोला। भारत माता वाहिनी बनाकर गाँव- गाँव तथा प्रदेश में अवैध शराब बिक्री और नशा खोरी को बंद कराने में नारी शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था।
शराब दुकान को थोपने का किया जा रहा है काम
देवजी भाई ने 67 नई दुकानों में पंचायत राज अधिनियम का पालन नहीं किये जाने का बात भी कही है। उन्होंने बताया कि, इन दुकानों को खोलने के लिए नियमतः ग्राम सभा का प्रस्ताव/अनुमति लेना चाहिए था लेकिन ऐसा न करके आबकारी विभाग शराब दुकान को थोपने का कार्य कर रहा है जिससे कि आम जनता में भारी आक्रोश है।
देखे चिट्ठी

सरगुजा में बारिश ने मचाया कोहराम, बिलासपुर में अरपा उफान पर, कई इलाके डूबे, 17 जिलों में यलो अलर्ट