Chhattisgarh : कांग्रेस के कल होने वाले बड़े कार्यक्रम में फिर सकता है ‘पानी’

Chhattisgarh : कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरा है. यहां वे रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में किसान जवान संविधान सभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी भी जोरों पर है. मैदान में बड़े मंच के साथ विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन इस बीच रविवार को तेज बारिश हुई. जिससे तैयारियों में परेशानी होती दिखी. वहीं मैदान में जलजमाव भी हुआ. ऐसे में अगर 7 जुलाई को भी ऐसा मौसम रहा तो कार्यकर्ताओं को परेशानी हो सकती है.

इस जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही संगठन के महासचिव किसी वेणुगोपाल भी शामिल होंगे. मौसम भले ही तैयारियों खलल डाल सकता है लेकिन सभा को लेकर कांग्रेस में खासा उत्साह है. 25 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने की बात दीपक बैज समेत कई नेता कह रहे हैं.
पायलट बोले- बारिश है, बादल हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश
कार्यक्रम को लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, बारिश है, बादल हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है। इस कार्यक्रम से कांग्रेस की भविष्य की तैयारी पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि, एक दिशा तय की जाएगी कि, किस दिशा में कांग्रेस पार्टी को चलना है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बत्तर हो चुकी है। प्रदेश में जनता परेशान हैं। हर मोर्चे से पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी।

दरअसल, सचिन पायलट ने रविवार को साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मंच, पंडाल, सुरक्षा और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे।
कांग्रेस का कहना है कि, किसान, जवान और संविधान के ऊपर राज्य और केंद्र सरकार लगातार प्रहार कर रही है. इसीलिए इसे किसान जवान संविधान सभा नाम दिया गया. दूसरा देश के संवैधानिक संस्थाओं को ताक में रखकर केंद्र उसका दुरुपयोग भी कर रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर कोई रोक टोक नहीं है. इस बात को जनता के साथ उठाना हमारा मुख्य उद्देश्य है. किसानों के लिए पूरे प्रदेश में DAP की कमी, खाद की कमी है इससे किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं और अधिक दाम पर कालाबाजारी से खाद खरीदने को मजबूर हैं. ये मुद्दे सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे समेत सभी नेता उठाएंगे.
सभा के बाद होगी पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक
कांग्रेस की जनसभा के बाद के बाद पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक होगी। जिस पर सचिन पायलट ने कहा कि जनसभा के बाद कांग्रेस पार्टी की बैठक होगी। दिशा निर्देश तय होंगे आगामी समय में कांग्रेस कैसे चलेगी। इस बैठक में आने वाले समय के लिए कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ रणनीति बनाएगी। पायलट ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में पॉलिटिकल लीडरशिप को लेकर खींचतान है। बीजेपी जिन वादों के साथ सत्ता पाई थी। उस वादों पर वे खरी नहीं उतर पाई है।
सरगुजा में बारिश ने मचाया कोहराम, बिलासपुर में अरपा उफान पर, कई इलाके डूबे, 17 जिलों में यलो अलर्ट