विधायक, मंत्री, सांसदों को पड़ रही है ट्रेनिंग की जरुरत इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या ?..RSS का हस्तक्षेप भाजपा के लिए नुकसानदायक – टीएस बाबा

अंबिकापुर जिले के मैनपाट में कल से यानी 7 जुलाई से भाजपा विधायकों और सांसदों की तीन दिन ‘मास्टरकलास’ होने वाली है. इस प्रशिक्षण शिविर को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर चुने हुए प्रतिनिधि जो मंत्री, सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे हैं, वह इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. यह बेहद चिंताजनक है. भाजपा में अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का हस्तक्षेप बढ़ गया है. यही भारतीय जनता पार्टी के लिए आने वाले दिनों में नुकसानदायक साबित होगा
टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस प्रशिक्षण में वह लोग जा रहे हैं, जो जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि है वे जिम्मेदार पद पर बैठे हुए हैं. यह एक गंभीर और सोचने वाली बात है. अगर उनको ट्रेनिंग की जरूरत है, तो जनता खुद सोच लें कि छत्तीसगढ़ का क्या हाल होगा
बता दे कि मैनपाट में कल शिविर का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। तो वही 9 जुलाई को समापन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। आखिर प्रशिक्षण शिविर में किन मुद्दों पर होगी चर्चा ? भाजपा सत्ता और संगठन के लिए क्या होंगे दिशा-निर्देश? क्या विपक्ष कांग्रेस को घेरने पर भी बनेगी रणनीति?
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार को डेढ़ साल पूरे हो रहे हैं। इस दौरान भाजपा सत्ता और संगठन के द्वारा कई महत्वपूर्ण काम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अब इन कामों के साथ साथ और क्या काम आगामी दिनों में किया जाना है इस पर विधायक और सांसदों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लगभग 12 सत्र होंगे। जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान, धर्मेंद्र प्रधान और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष का प्रबोधन होगा।
सत्र में जो वर्तमान सरकार की योजनाओं, वर्तमान जन प्रतिनिधियों का दायित्व, प्रदेश संगठन के कार्य, डबल इंजन सरकार की महत्वपूर्ण काम के साथ ही भाजपा को लेकर आम जनों में विश्वास जैसे अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद मोदी की गारंटी पर लगातार मुहर लगी है। लोकसभा, नगरीय निकाय और पंचायती चुनाव में भी भाजपा ने ऐतिहासिक दर्ज की है। इसी जीत को आगामी वर्ष 2028 और 2029 में भी बरकरार रखने पर चर्चा होगी। प्रशिक्षण शिविर में BJP सांसदों और विधायकों के व्यवहार आम जनों के अनुरूप प्रदर्शित हो यह निर्देश भी दिए जाएंगे। हालांकि विपक्ष कांग्रेस भाजपा की प्रशिक्षण शिविर को नौटंकी बता रही है।