मुस्लिम समाज द्वारा इमाम हुसैन की याद में किया गया रक्त दान महादान

मुस्लिम समाज सिलयारी द्वारा दस मोहर्रम इमाम हुसैन की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी प्रतिनिधि वा ग्राम वासी सभी ने बड़ चड के हिस्सा लिए जिसमें धरशिवा क्षेत्र की महिला सदस्य सभा पति जिला पंचायत सदस्य सरोज चंद्रवंशी वा ग्राम प्रमुख रुखमनी साहू जनपद विजय कुमार साहू वा समाज सेवक दीपक अग्रवाल वा मुस्लिम समाज की महिलाओं एवं समस्त जन वा ग्रैंड न्यूज के पत्रकार मोहम्मद उस्मान सैफी द्वारा रक्तदान किया गया वा सभी रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट वा गिफ्ट प्रदान कर शिविर का सफलतापूर्वक 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर आयोजन को सफल बनाया
इमाम हुसैन ने अन्याय के विरुद्ध खड़े होकर जो बलिदान दिया वह हमे सच्चाई और मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा देता है आज का यह सेवा कार्य उनकी कुर्बानी को याद करते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का एक छोटा सा प्रयास किया गया