जहां लग रही है बीजेपी विधायकों सांसदों की मास्टर क्लॉस वहां तीन दिनों तक ‘ड्राई डे’

छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक दल और सांसदों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ सरगुजा जिले के मैनपाट स्थित तिब्बती मॉनिस्ट्री हॉल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आजकरेंगे. वे दोपहर विशेष विमान से दोपहर दरिमा पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से मैनपाट जाएंगे. पहले दिवस के प्रशिक्षण में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद तावड़े और बी सतीश प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे. भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित सभी कैबिनेट और राज्यमंत्री, विधायक, सांसदों के शामिल होने को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मैनपाट में तीन दिन ‘ड्राई डे’
मेनपाट में वीआईपी और वीवीआईपी लोगों के जमावड़ा को देखते हुए इलाके में कानून व्यवस्था और लोक शांति कायम रखने क़े उद्देश्य से तीन दिन तक शराब दुकान बंद रखी जाऐगी,इसे लेकर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है
देखे आदेश

बता दे कि तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण वर्ग में सांसद, विधायकों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रखा गया है और पूरे प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षकों द्वारा बंद कमरे में क्लास ली जाएगी. भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने वाले मंत्री, विधायक और सांसदों के पहुंचने का सिलसिला रविवार दोपहर से ही शुरू हो गया है. मैनपाट के सभी रिसॉर्ट और होटलों की बुकिंग भी फुल हो चुकी है. जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण वर्ग में आम जनता के बीच सीधे संवाद और शासकीय योजनाओं का आम आदमी तक पहुंच हो सके इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही स्थानीय मुद्दों पर प्रमुखता से काम करने और चुनाव से पहले क्षेत्र के विकास के लिए किए गए वायदों को भी पूरा करने रिचार्ज किया जाएगा. इसके साथ ही इस प्रशिक्षण वर्ग को आगामी चुनाव की तैयारी में भी देखा जा रहा है.
12 सत्रों का होगा प्रशिक्षण
भाजपा के सांसद और विधायक दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र कुल 12 सत्रों में पूरा होगा. प्रथम दिवस दो सत्र होंगे, जिसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री संतोष तावड़े, बी सतीश, द्वितीय दिवस छह सत्र होंगे, जिसमें केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्र शिक्षक के रूप में शामिल होंगे. समापन सत्र के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश प्रशिक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे.