CC Weather Update : रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में होगी भारी बारिश

CC Weather Update : प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभागों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में जलभराव की स्थिति बनने लगी है। राज्य के कई क्षेत्रों में बीते 24 घंटे में अच्छी बारिश दर्ज की गई।
छुरिया व राजिम में सर्वाधिक 110 मिमी बारिश हुई, जबकि मालखरौदा में 100 मिमी और औंधी, मोहला व अंबागढ़ चौकी में 9 सेमी बारिश दर्ज की गई। रायपुर, दुर्ग, मंदिरहसौद, डौंडी व अहिवारा समेत करीब दो दर्जन स्थानों पर 80 मिमी बारिश हुई।
बिलासपुर, कटघोरा, भानुप्रतापपुर, पेंड्रा व कुरूद में 60 मिमी और अन्य अनेक स्थानों पर 50 मिमी या उससे कम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभागों के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।
आज (बुधवार) राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, धमतरी,गरियाबंद, महासमुंद और बलौदाबाजार समेत 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। रायपुर, कोरबा, कबीरधाम, रायगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर सहित प्रदेश के 21 जिलों में यलो अलर्ट है। वहीं पांच जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।