‘राहुल गांधी का विदेश में न घर है न ससुराल, फिर क्यों जाते हैं बार बार’… : मंत्री केदार कश्यप

छत्तीसगढ़ दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरों को लेकर रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किसान-जवान-संविधान सभा में कहा था कि अमित शाह का न तो छत्तीसगढ़ में घर है, न ससुराल, फिर भी वह बार-बार यहां क्यों आ रहे हैं?
खनिज संसाधनों को लूटने के इरादे से आते है
खरगे ने आरोप लगाया था कि शाह गरीबों के लिए नहीं, बल्कि राज्य के खनिज संसाधनों को लूटने के इरादे से आ रहे हैं। इस बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस से यह भी पूछा कि जब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का विदेशों में न घर है और न ससुराल, तो वह बार-बार विदेश क्यों जाते हैं?
राहुल गांधी बार बार क्यों जाते है विदेश – कश्यप
केदार कश्यप ने कहा कि संसद का सत्र हो, कोई आंदोलन चल रहा हो या देश में कोई बड़ी घटना घट रही हो, राहुल गांधी अक्सर ऐसे समय विदेश रवाना हो जाते हैं। विदेश जाकर भी वह भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं और भारतीय संविधान की आलोचना करते हैं। केदार कश्यप ने तंज कसते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी का विदेश में न घर है न ससुराल, फिर बार बार’ क्यों जाते हैं
मंत्री केदार कश्यप ने खरगे के बयान को ओछी और स्तरहीन राजनीति करार दिया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री न केवल देश के आंतरिक सुरक्षा के प्रमुख हैं, बल्कि माओवाद प्रभावित इलाकों की रणनीतिक समीक्षा करना उनका दायित्व है। शाह छत्तीसगढ़ में माओवाद के उन्मूलन के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं और यही कारण है कि बार-बार राज्य का दौरा कर रहे हैं।