छत्तीसगढ़ में 20 करोड़ के ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से एक बड़े ऑनलाइन सट्टा रैकेट का खुलासा हुआ है, जिसका संचालन ‘शिवा बुक’ नामक एप के जरिए किया जा रहा था। यह एप न केवल राज्य बल्कि देश के बाहर तक फैले नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने नागपुर में छापेमारी कर इस गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल 18 जून 2025 को खैरागढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को ऑनलाइन जुआ खेलते हुए पकड़ा, जिसके बाद मामले की गहराई से जांच शुरू की गई। तकनीकी विश्लेषण के जरिए पुलिस ने ‘शिवा बुक’ एप के सर्वर को ट्रेस किया, जिससे नागपुर और दुर्ग में मौजूद दो शाखाओं का पता चला। इसके बाद 12 जुलाई को नागपुर में छापा मारकर 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया।
नगद, मोबाइल, लैपटॉप बरामद
आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपए नगद और बैंक खातों में 2.28 लाख रुपए जब्त किए हैं। इसके अलावा 25 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 26 एटीएम कार्ड, 19 बैंक पासबुक और 14 चेकबुक भी मिले हैं। आरोपियों के पास से 8 आधार कार्ड, पासपोर्ट और सट्टे के हिसाब-किताब के रजिस्टर भी बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बैंक खातों और UPI से 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेनदेन किया है। एसपी लक्ष्य शर्मा के निर्देश पर सायबर सेल और थाना छुईखदान की टीम ने नागपुर में कार्रवाई की। इस नेटवर्क का मुख्य संचालक दुर्ग का रहने वाला है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस नेटवर्क में और भी लोगों की संलिप्तता की संभावना है।
गिरफ्तार आरोपी और उनकी पहचान
क्षत्रपाल पटेल (21) – डोंगरगढ़, ग्राम साकिन
कुंज पन्ना (24) – जशपुर, थाना बगीचा, ग्राम किलकिला
समीर बड़ा (22) – जशपुर, थाना बगीचा, ग्राम किलकिला
धनंजय सिंह (34) – दुर्ग, सुपेला थाना क्षेत्र, चिंगरीपारा
चंद्रशेखर अहिरवार (33) – सुपेला, दुर्ग
डूमेश श्रीवास (21) – सुपेला, भिलाई

Chhattisgarh News । मैनपाट के मास्टर क्लास में किसकी लगी क्लास ?