छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Chhattisgarh : कम नहीं है तोमर की पत्नी… सूदखोरी से बनाई करोड़ों की संपत्ति, खोल रही है काले धंधों के सारे राज…

Chhattisgarh : सूदखोरी के मामले में फरार तोमर बंधुओं के खिलाफ रायपुर पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी केस में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इनपुट मिला था कि भावना तोमर, रोहित के संपर्क में है। रोहित तोमर और उसका भाई वीरेन्द्र तोमर लंबे समय से फरार चल रहे हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित की है।

‘शुभकामना’ कंपनी की आड़ में वसूली कर रही थी भावना
रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर को कल पुलिस ने हिरासत में लिया, क्योंकि वही सूदखोरी के लिए चलाई जा रही कंपनी शुभकामना वेंचर्स की डायरेक्टर है. इसी कंपनी की आड़ पर तोमर परिवार सूदखोरी और वसूली का अवैध धंधा चला रहा है. लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए पहले लोन दिया जाता है और बाद में 10 गुना तक पैसा वसूला जाता है. बता दें कि मंगलवार को पुलिस ने भावना को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

3 लाख रुपए देकर जगुआर कार गिरवी रख ली
जानकारी के अनुसार, भावना तोमर शुभकामना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की संचालक थी। वह कंपनी के नाम से जमीन की खरीदी-बिक्री करती थी। उस पर आरोप है कि उसने 3 लाख रुपए की उधारी देकर एक पीड़ित की जगुआर कार गिरवी रख ली थी।

पीड़ित ने बताया कि उसने 5 लाख रुपए दे दिए हैं उसके बाद भी उससे 10 लाख रुपए वसूले जा रहे हैं। सूदखोरी के कारोबार में दोनों भाइयों ने करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई थी। छापे के दौरान पुलिस को कीमती जेवर, 37 लाख कैश समेत कई दस्तावेज मिले थे।

तोमर बंधुओं पर बड़ी कार्रवाई
रायपुर पुलिस ने सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग केस में फरार रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर को गिरफ्तार किया।

गिरवी रखी थी पीड़ित की कार
भावना ने 3 लाख की उधारी देकर पीड़ित की जगुआर कार जब्त की थी, बाद में भी 10 लाख की वसूली की जा रही थी।

कीमती सामान बरामद
पुलिस ने भावना के पास से जगुआर कार, 2 मोबाइल और कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।
गाड़ी असली मालिक का खुलासा- बरामद कार भिलाई निवासी मनोज वर्मा की निकली, जिसने तोमर बंधुओं से उधारी ली थी।

दोनों फरार भाइयों तक पहुंचने की उम्मीद
भावना से पूछताछ में पुलिस को रोहित और वीरेंद्र के ठिकाने और सूदखोरी नेटवर्क की जानकारी मिलने की संभावना है।

44 दिन में 66 से ज्यादा मामले दर्ज
बता दें कि हिस्ट्रीशिटर वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर पिछले सवा माह से फरार चल रहे हैं. दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. उन्हें 14 जुलाई को कोर्ट में उपस्थित होना था. उनके घर पर जाकर इसकी सूचना दी गई. उसके बाद भी दोनों भाई कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. इसलिए कोर्ट ने दोनों को फरार घोषित किया है. दोनों भाईयों पर 44 दिनों में 66 से ज्यादा केस दर्ज किया गया है. इसमें सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, मारपीट और आर्म्स एक्ट का मामला शामिल है.

अंडा बेचने वाले ने बनाया काला साम्राज्य
बता दें कि पुलिस ने तोमर परिवार से सभी कैश, गोल्ड सहित अन्य सभी सामानों का हिसाब मांगा है. साथ ही बिल दिखाने के लिए भी कहा है. तोमर ब्रदर्स कुछ सालों पहले तक एक छोटा सा ठेला लगाकर अंडा बेचा करते थे. वह ऑटो में सफर करते थे. साथ ही एक किराए के घर पर रहते थे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. दोनों भाई आज के समय के करोड़ों के मालिक है. उनके पास रहने के लिए एक 5 हजार वर्गफीट में बना एक आलीशान बंगला है. घूमने के लिए बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर और थार जैसी कई गाड़ियां हैं.

क्या-क्या बरामद हुआ
पुलिस ने आरोपी के घर से एक जगुआर कार, 2 मोबाइल और कई अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। दरअसल, रायपुर की नई बस्ती पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि भावना तोमर लगातार अपने पति के संपर्क में है।

कौन है कार का मालिक
पुलिस को जांच में पता चला की भावना तोमर के पास से जो कार बरामद की गई है वह तामर ब्रदर्स की नहीं है। गाड़ी का असल मालिक मनोज कुमार वर्मा है और वह भिलाई का रहने वाला है। मनोज वर्मा ने तोमर बंधुओं से 3 लाख रुपए उधार लिए थे। जिसके एवज में उसकी कार गिरवी रख ली थी। उसकी तीन लाख के बदले में 5 लाख रुपए लौटा दिए लेकिन उसके बाद भी कार वापस नहीं कर रहे थे।

मिल सकते हैं कई सुराग
भावना तोमर को हिरासत में लेने के बाद रायपुर पुलिस पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस को यह जानकारी मिल सकती है कि दोनों भाई कहां छिपे हुए हैं इसके साथ ही उन्हें उनके सूद का कारोबार के बारे में भी अहम जानकारी मिल सकती है। वहीं, वीरेन्द्र तोमर की पत्नी को पुलिस ने पहले से ही गिरफ्तार कर लिया है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button