CG Assembly Monsoon Session : विपक्ष ने कहा- वसूली करने वाले कलेक्टर कब नपेंगे, शर्मा बोले- जांच के बाद होगी कार्यवाही

CG Assembly Monsoon Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने पीएम आवास योजना का मुद्दा उठाया. इस पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के जवाब से कांग्रेस विधायक आक्रोशित हो गए. इसके साथ समन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया.
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्रगति की स्थिति पर सवाल करते हुए सवाल किया कि भुगतान करने के बाद आवास पूर्ण माना जाता है, या बिना शौचालय बनाए ही आवास पूरा मान लिया जाता है? इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 3 किस्त के बाद लेंटल लेवल का किस्त जाता है, जो 90 दिन बाद भुगतान भी कर दिया जाता है, और कार्य अंतिम में माना जाता है. किसको कितना देना है. यह पुरानी सरकार की बात थी. वर्तमान में विष्णु देव साय की सरकार है, उसमें पूरा दिया जा चुका है.
देखे सदन की कार्रवाई