खाद और उर्वरकों की स्थिति को लेकर सदन रहेगा गरम, ओपी चौधरी करेंगे सावालों का सामना…यहां देखे लाईव

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज चौथा है। आज सदन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और प्रश्नकाल के दौरान हंगामा होने की संभावना जताई जा रही है। खासकर खाद और उर्वरकों की स्थिति को लेकर सदस्यों के बीच सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी बहस हो सकती है।
प्रश्नकाल में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री उमेश पटेल खाद की कमी को लेकर सरकार से जवाब मांगेंगे। वे डीएपी उर्वरक की उपलब्धता और रासायनिक खाद की स्थिति पर संबंधित मंत्री से जवाबदेही की उम्मीद कर रहे हैं। इस विषय पर कृषि और संबंधित विभाग के मंत्री रामविचार नेताम और ओपी चौधरी से भी सवाल किए जाएंगे। सदन में हाउसिंग बोर्ड से जुड़े सवाल भी प्रमुखता से उठाए जाएंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर और सुशांत शुक्ला अपने ही मंत्री को घेरते हुए नजर आएंगे।
साथ ही मंडल संयोजक भर्ती परीक्षा, गृह निर्माण मंडल की मकान बिक्री, भारतमाला प्रोजेक्ट और ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों की गड़बड़ी जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी विभाग से जुड़े सवालों के जवाब देंगे.
विधानसभा में आज कुल 5 विधेयकों को पटल पर रखा जाएगा. इनमें सबसे प्रमुख “छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय स्थापना और संचालन (संशोधन) विधेयक,” विधेयक होगा जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सदन में पेश करेंगे. इसके अलावा, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा पट्टाधृति अधिकार संशोधन विधेयक सदन में पेश करेंगे.
सदन की आज की कार्रवाई वेबसाइट के अलावा हमारें फेसबुक पेज https://www.facebook.com/news36live/ या यूट्यूब चैनल पर https://www.youtube.com/@news36live ठीक 11 बजे से सीधा प्रसारण देख सकते है