छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का चक्काजाम,चैतन्य की गिरफ्तारी का विरोध

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने 33 जिलों में चक्काजाम कर दिया है। सरगुजा, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग में सड़क पर बैठकर कांग्रेसी नारेबाजी कर रहे हैं। सरगुजा में कांग्रेसी रघुपति राघव गाकर विरोध जता रहे हैं। बीजेपी सरकार, अडाणी और ED के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
वहीं रायपुर में वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर चौक (करेंसी टावर) के पास, धरसींवा और धनेली में भी कांग्रेसियों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया है। यहां कांग्रेस जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि बदला लेना है, तो हमसे लीजिए, बच्चों को परेशान क्यों कर रहे हैं।
बिलासपुर में सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाईओवर के नीचे चक्काजाम किया गया है, जिससे रायपुर और बिलासपुर के बीच आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। इसके साथ ही जगदलपुर के आमागुड़ा चौक पर भी चक्काजाम है। दुर्ग में सबसे ज्यादा 6 जगह चक्का जाम किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी का समर्थन नहीं किया है।
देखे वीडियों