छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग
प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार सारस्वत होंगे पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलपति

राज्यपाल रामेन डेका ने प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सारस्वत को पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर का नया कुलपति नियुक्त किया है। डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सारस्वत वर्तमान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा उत्तर प्रदेश में कंप्यूटर साइंस विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। प्रोफेसर के रूप में डाक्टर वीरेंद्र सारस्वत को 25 वर्षों का अनुभव है।
डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सारस्वत की नियुक्ति पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय अधिनियम, 2004 (संशोधन अधिनियम, 2006, 2010 एवं 2019) की धारा 9(1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल एवं कुलाधिपति रामेन डेका ने की है। उनकी सेवा शर्तें, परिलब्धियां, तथा सेवा शर्तें विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधानों के अनुसार होंगी।