छत्तीसगढ़ में हुए सड़क हादसे में छात्रा समेत तीन की मौत

बैकुण्ठपुर जिले के NH-43 पर खरवत चौक में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्रा और 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में चरचा क्षेत्र के दो युवक और रामपुर आनी की एक युवती शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से खरवत चौक पर रुपनगर चरचा निवासी आशीष व अमित चेरवा एवं एकता खाखा निवासी रामपुर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका एकता कक्षा 11 वीं की छात्रा थी।
घटना की सूचना मिलते ही चरचा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजन को सूचित किया। तत्पश्चात, तीनों शवों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। व हां परिजन के बयान दर्ज कर पंचनामा तैयार किया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शवों को परिजन को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई मे जूट गई है