बिलासपुर – बालिका छात्रावास में खाने के दौरान कीड़ा निकला है, जिसके बाद छत्राओं ने खूब काटा बवाल
सूर्यप्रकाश सूर्यकांत- गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के बालिका छात्रावास में खाने में कीड़ा निकला है। इससे आक्रोषित छात्राओं ने मेस का खाना ही नहीं खाया और मेस चलाने वाली गुजरात की कंपनी के खिलाफ जमके बवाल काटा । छात्राओं ने बताया कि उनसे 3 माह का एडवांस फीस यानी एक माह में 3150 तो तीन माह का 9450 रुपए दे दिया है, लेकिन टेंडर लेने वाली कंपनी गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं दे रही है और न ही मेस कार्ड बनाकर दिया है। गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं देने से छात्राएं परेशान है। छात्राएँ छुट्टी पर जाती है तो उन्हें मेस फीस वापस नही दिया जाता है।
बता दें कि इससे पहले भी खाने में कीड़ा निकला है। छात्राओं ने बताया कि इसकी शिकायत करने पर उनको को हॉस्टल से निकाल देने की धमकी दी जाती है। साथ ही छात्राओं को कहा जाता है कि अगर इस हॉस्टल से समस्या को लेकर किसी को इस तरह की जानकारी देते तो यह नियम के खिलाफ है।
जब भी वे अपनी परेशानी लेकर वार्डन और प्रशासन के पास जाती हैं, तो उन्हें समझा-बुझाकर भेज दिया जाता है। पर यूनिवर्सिटी प्रशासन मेस के ठेका कर्मी पर कार्रवाई नहीं करती है। मेस चलाने वाली कंपनी उन्हें आश्वासन जरूर देती है कि बेहतर खाना दिया जाएगा। पर छात्राओं की समस्या जस की तस बनी हुई है। इससे छात्राएं काफी आक्रोशित है। बालिका छात्रावास राजमोही देवी में 200 से अधिक छात्राएं रहती है। लेकिन प्रशासन इनकी सुविधा को ध्यान नहीं दे रहा है। ना ही इनकी समस्या कोई सुनने को तैयार है
🆅🅸🅳🅴🅾 नगरी : बेलरगांव म मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम