सेवा की आड़ में लोभ- लालच देकर नहीं चलेगा धर्मांतरण : सांसद बृजमोहन अग्रवाल

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गिरफ्तार हुई दोनों नन मामले पर रायपुर से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में तेज गति से लोभ- लालच देकर लोगों को धर्मांतरण किया जा रहा है। जांच में यह पाया गया कि एक प्रार्थना सभा में वह धर्मांतरण की अपील कर रही थी। इसलिए उनको गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस ने बहुत धर्मांतरण कराया है। हमारे जो आदिवासी राज्य हैं, सब जगह बड़ी संख्या में सेवा को माध्यम बनाकर बड़ी संख्या में धर्मांतरण कराया। धर्मांतरण के पक्ष में कांग्रेस पार्टी और विरोधी दल है तो वह बोले कि हम धर्मांतरण के पक्ष में हैं। अन्यथा उनको माफी मांगनी चाहिए। जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह छत्तीसगढ़ की सरकार करेगी।
धर्मांतरण को लेकर अगले सत्र में लाऐंगे कड़ा कानून – सीएम साय
राजधानी रायपुर के शदाणी दरबार में आज हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन में साधु संतों ने मुख्यमंत्री साय से धर्मांतरण, गौ तस्करी और लव जिहाद जैसी समस्याओं पर कठोर कानून बनाने की मांग की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि विधानसभा के अगले सत्र में धर्मांतरण को लेकर कड़े कानून लाए जा रहे हैं। इसका ड्राफ्ट तैयार हो गया है।
नन गिरफ्तारी का मामला एक बार फिर संसद में गूंजा। शून्यकाल के दौरान दुर्ग सांसद विजय बघेल और बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सदन में मुद्दा उठाते हुए कांग्रेसियों पर भ्रम फ़ैलाने का आरोप लगाया। वहीं सांसद बघेल ने कहा- कांग्रेस के सांसद और नेता मानव तस्करी को बढ़ावा दे रहे हैं।
संसद सत्र के शून्यकाल में मुद्दे को सांसद विजय बघेल ने सदन के सामने रखा। विजय बघेल ने कहा- दुर्ग रेलवे स्टेशन में मानव तस्करी और धर्मांतरण कर दो नन द्वारा बस्तर की भोली भाली आदिवासी बेटियों को आगरा ले जाया जा रहा था, जिन्हें दुर्ग जिला के हमारे जागरुक नागरिकों द्वारा बचाया गया। छत्तीसगढ़ शांतिप्रिय प्रदेश है हम हमारी सरकार अपनी आदिवासी बेटियों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
बस्तर की बेटियों को धर्मांतरण के जाल में फसाया जा रहा – बस्तर सांसद
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने भी सदन में अपनी बात रखते हुए कहा- बस्तर की बेटियों को धर्मांतरण के जाल में फसाया जा रहा है। विपक्ष के नाता हमारी आदिवासी बेटियों की तस्करी करने वाले लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। इनको नहीं पता है कि, बस्तर की आदिवासी बेटियों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। आगे उन्होंने कहा- शादी का लोभ देकर हमारी बेटियों को धर्मांतरण के जाल में फंसाया जा रहा है। ऐसे सैकड़ों मामले सामने आए हैं इसलिए जनजाति बहन- बेटियों के सुरक्षा के लिए कानून बनना चाहिए।