छत्तीसगढ़रायगढ़ संभाग
Chhattisgarh : लैलूंगा के पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के भाई की जंगल में मिली लाश

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार 7 जुलाई से लापता थे । जयपाल सिंह सिदार की लाश सिसरिंगा के जंगल में मिली है, हत्या की आशंका जा रही है फिलहाल SP सहित धर्मजयगढ़ और लैलूंगा थाना की टीम मौके पर है और जांच जारी है
बता दे पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार (43 साल), ग्राम कटकलिया के रहने वाले हैं और गांव के सचिव भी हैं। वे 7 जुलाई को अपने बेटे को स्कूल छोड़ने निकले थे, लेकिन उसके बाद वापस घर नहीं लौटे। देर रात तक जब वे नहीं लौटे, तो परिवार ने खुद ही तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।इसके बाद परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज किया था।
देखे वीडियों