रायपुर में कुत्ता पकड़ने महज 1 डागकैचर गाड़ी, मेयर और सभापति के ले लिए चमचमाती टोयोटा और 19 मारुति डिजायर खरीदेगा निगम, सूडा को भेजा गया प्रस्ताव

राजधानी रायपुर का निगम जल्द ही मेयर मीनल चौबे नई चमचमाती टोयोटा गाड़ी में दौरा करते नजर आऐगी । यही नहीं, सभापति सूर्यकांत राठौर के लिए भी जल्द नई टोयोटा गाड़ी आएगी। इसके लिए नगर निगम के मोटर वर्कशाप से प्रस्ताव बनाकर निगम मुख्यायल से सूडा को मंजूरी के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही नई गाड़ी की खरीदी की जाएगी। यही नहीं, विभागीय अधिकारियों के लिए 19 मारुति डिजायर वाहन खरीदने शासन से मंजूरी मांगी जा रही है। विदित हो कि निगम मुख्यालय में इस समय अपर आयुक्त, उपायुक्त, अधीक्षण अभियंता को पात्रता के आधार के निगम की ओर से वाहन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। वहीं कुछ अधिकारी किराये की गाड़ी का उपयोग कर रहे हैं। नगर निगम के 10 जोन में विद्युत संबंधी कार्य की आवश्यकता को देखते हुए 10 नए टाटा एस वाहन क्रय करने का प्रस्ताव बनाया गया है।
हर जोन में एक टाटा एस गाड़ी
नगर निगम के दस जोन स्थित 70 वार्डों में विद्युत व्यवस्था संबंधी कार्य के लिए अब हर जोन अलग से 1 टाटा एस गाड़ी रहेगी। इस तरह 10 जोन की जरूरत हिसाब से 10 टाटा एस की नई गाड़ी क्रय करने की तैयारी है।
राजधानी में 10 काउकेचर, कुत्ता पकड़ने महज 1 डागकेचर
नगर निगम के पास कुत्तों की धरपकड़ करने 10 जोन के हिसाब से वर्तमान में 10 काउकेचर गाड़ी उपलब्ध है। प्रत्येक जोन को अलग से काउकेचर दिया गया है। वहीं शहरभर के आवारा कुत्तों की पकड़ने नगर निगम के पास केवल एक डाग केचर की व्यवस्था है। यह शहर के विस्तार को देखते हुए बहुत कम है, डाग केचर की संख्या बढ़ाने कई सालों इसकी मांग की जा रही है।