Chhattisgarh : कुत्ते का जूठा भोजन छात्रों को खिलाया , फिर लगवाया रैबीज का इंजेक्शन, निपट गए प्रधानपाठक और शिक्षक

Chhattisgarh : बलौदाबाजार के लछनपुर सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन परोसने के मामले में प्रभारी प्रधानपाठक और एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। साथ ही तीन शिक्षकों का इंक्रीमेंट रोक दिया है। कलेक्टर दीपक सोनी के प्रतिवेदन पर लोक शिक्षण संचलनाय ने यह कार्रवाई की है। पूरा मामला बलौदाबाजार जिले के विकासखंड पलारी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लच्छनपुर का है।
जाने क्या था पूरा मामला
बता दें कि 28 जुलाई को रसोइयों द्वारा बनाए गए मध्यान्ह भोजन को आवारा कुत्ते द्वारा जूठा कर दिए जाने के बाद भी रसोइया एवं प्रधानपाठक ने जानबूझकर छात्रों को परोस दिया था और मामले को छुपाने का प्रयास किया था। इस दौरान 84 बच्चों को मध्यान्ह भोजन सेवन पश्चात् गुपचुप तरीके से एंटी रेबीज टीका लगवाए जाने एवं घटना को दबाने के प्रयास के संबंध में कलेक्टर बलौदाबाजार -भाटापारा के प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय लच्छनपुर के प्रभारी प्रधानपाठक नेतराम गिरि एवं शिक्षक एलबी वेदप्रकाश पटेल को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया।
साथ ही संस्था में पदस्थ शिक्षक एलबी रविलाल साहू, शिक्षक एलबी नेमीचंद बघेल एवं शिक्षक एलबी नामप्यारी ध्रुव द्वारा जानबूझकर तथ्य क़ो छिपाने के लिए सहयोग करने के कारण तीनों शिक्षकों का आगामी एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोका गया है।

