छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

तोमर बंधुओं का काउंटडाउन शुरु 10 दिन की मोहलत शेष, बाद उसके सब खल्लास

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं को कोर्ट ने 18 अगस्त तक पेश होने का आदेश दिया है। पेश नहीं होने पर इनकी संपत्ति कुर्क हो जाएगी। पुलिस ने तोमर बंधुओं की अचल संपत्ति की जानकारी जुटा ली है। जिसमें 11 अचल सम्पत्तियों के सुराग मिले हैं।

रोहित की पत्नी ने दिए थे अहम सुराग
पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी भावना उर्फ रुचि तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर ने कई राज उगले और कई प्रॉपर्टीयों की जानकारी दी। रोहित की पत्नी निशानदेही पर पुलिस ने लग्जरी जैगवार गाड़ी बरामद की है। हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की गाड़ी जैगुआर जब्ती के बाद गाड़ी का असल मालिक भी मौके पर पहुंचा। यह जैगुआर कार भिलाई निवासी मनोज कुमार वर्मा की है। पीड़ित मनोज वर्मा ने तोमर बंधुओ से 5 साल पहले ₹300000 उधार लिया था और बदले में कार गिरवी में रख ली थी। उधार लेने के बाद वह 8 लाख रुपए चुका चुका था। लेकिन इसके बाद भी तोमर बंधु उसकी लग्जरी कार वापस नहीं कर रहे थे।

11 अचल सम्पत्तियों के मिले सुराग
हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर, रूबी उर्फ वीरेंद्र तोमर, रूबी तोमर की पत्नी शुभ्रा तोमर, माता सुशीला तोमर, भतीजे दिव्यांश तोमर और शुभकामना वेंचर के नाम पर मकान और जमीन है। रायपुर के भाठागांव, गंगानगर, अभनपुर झांकी, तुमगांव महासमुंद और धरसीवां में इनकी अचल संपत्तियां हैं। जिसकी कीमत आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है।

कौन है तोमर बंधु, क्या है आरोप?
वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर मूल रूप से उत्तर प्रदेश से करीब 20 साल पहले रायपुर आकर अंडे का ठेला लगाना शुरू किया. उसके बाद अपराध की दुनिया में घुस गए और सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, जबरन वसूली, मारपीट, धमकी, हत्या, अपहरण, गोलीबारी और अवैध हथियारों के कारोबार से करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली.

12 से अधिक दर्ज है मामले
तोमर बंधुओं के खिलाफ रायपुर के पुरानी बस्ती, तेलीबांधा, कोतवाली, गुढ़ियारी, राजेंद्र नगर में 12 से अधिक मामले दर्ज हैं. तोमर बंदु भारी ब्याज दरों पर कर्ज देकर लोगों को डराने-धमकाने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और संपत्ति हड़पने जैसे हथकंडे अपनाते थे. पुलिस के सामने आए एक मामले में 5 लाख रुपये के कर्ज के बदले उन्होंने 30 लाख रुपये वसूले और जमीन भी हथिया ली.

पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापेमारी कर 37 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर, अवैध हथियार (पिस्टल, रिवॉल्वर, तलवार), लग्जरी गाड़ियां (बीएमडब्ल्यू, थार, जगुआर) और संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए थे. वीरेंद्र और रोहित जून 2025 से फरार हैं. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए 5,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.

जाने तोमर बंधु के कारनामें
तोमर बंधु (वीरेंद्र और रोहित तोमर) पर रायपुर में अवैध सूद पर पैसे देने, ब्लैकमेलिंग, वसूली, मारपीट, धोखाधड़ी, जमीन कब्जा, और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन्होंने सूदखोरी के कारोबार के माध्यम से करोड़ों की संपत्ति खड़ी की, जिसमें आलीशान कोठी, कई महंगी गाड़ियां (BMW, Thar, Fortuner), सोने-चांदी के जेवरात, हथियार और भारी मात्रा में कैश शामिल है। इनका अवैध ऑफिस रायपुर के भाटागांव में था, जिसे नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुलडोजर से ढहाया गया। यह ऑफिस रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर के नाम पर था, जहां से यह सारा अवैध धंधा संचालित होता था। दोनों बंधु लंबे समय से फरार हैं; कई बार नोटिस के बाद भी अदालत में पेश नहीं हुए, जिसके चलते संपत्तियों की कुर्की और कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने छापेमारी में लाखों रुपये नकद, हथियार, गाड़ियां, सोने-चांदी के आभूषण, और ब्लैकमेलिंग से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button