छत्तीसगढ़रायपुर संभागसरगुजा संभाग
टीएस सिंहदेव के घर से चोरी गई मूर्ति टूकड़ो में मिली, दो आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के घर से हुई हाथी की मूर्ति चोरी मामले में पुलिस को सफलता मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोर शहर के अयान मार्ग के रहने वाले हैं। हाथी की मूर्ति खरीदने वाले की भी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। चोरी हुए हाथी की मूर्ति का टुकड़ों में हिस्सा मिला है।
तीन अगस्त को हुई थी चोरी
बता दे कि, 3 अगस्त की दरमियानी रात पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव के कोठी घर से चोरों ने हाथी की 15 किलो वजनी मूर्ति की चोरी की थी। शहर सहित प्रदेश में भी चर्चा का विषय बना गया था। सरगुजा पुलिस शुक्रवार को कोई नया खुलासा कर सकती है।