छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में उमस और गर्मी झेल रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक खुशखबरी दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अगले पांच दिनों तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों में बारिश की गतिविधि बनी रहेगी। वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 30 डिग्री के ऊपर रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश में ह्यूमिडिटी की स्थिति बनी रहेगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी होगी। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
पांच दिनों तक होगी बारिश
वहीं, मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश के कई जिलों में अगले पांच दिनों तक बारिश हो सकती है। ऐसे में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से छुटकारा मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश के कई जिलों में रुक-रूककर बारिश होगी। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि, वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और बिना आवश्यक कारण के खुले स्थानों पर न जाएं।