छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
Chhattisgarh : आकाश झूला में लटकी महिला, जान पर बन आई आफत

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के भाटापारा में यश एम्यूजमेंट पार्क के आकाश झूले में एक महिला झूलते समय बाहर लटक गई। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं मौके पर मौजूद कर्मचारियों की सूझबूझ से महिला को सुरक्षित नीचे उतारा गया, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। झूले की रफ्तार के दौरान महिला अचानक सीट से खिसककर बाहर लटक गई। यह दृश्य देख पार्क में मौजूद लोग दहशत में आ गए। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एम्यूजमेंट पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
देखे 𝗩𝗜𝗗𝗘𝗢 :