Numerology 12 August 2025: इन मूलांक वालों की कदम चुमेगी सफलता, इन्हें भी मिलेगा सरप्राइज; पढ़ें अंक ज्योतिष

Numerology 12 August 2025 : आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि व मंगलवार का दिन है। तृतीया तिथि आज सुबह 8 बजकर 41 मिनट तक रहेगी। उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी। आज शाम 6 बजकर 54 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा। साथ ही दोपहर पहले 11 बजकर 52 मिनट तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा, उसके बाद उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र लग जायेगा। इसके अलावा आज पंचक, भद्रा, संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी और कजरी तीज व्रत है। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक 1. आज आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमे आपको जीवनसाथी का साथ मिलेगा।
मूलांक 2. आज आपको नए क्लाइंट से जुड़ने का मौका मिलेगा, जो आपके कारोबार के लिए अच्छा है।
मूलांक 3. आज नवविवाहित दंपति अपने पार्टनर को कुछ सरप्राइज देंगे, रिश्ते में नयापन आएगा।
मूलांक 4. आज आप किसी नए कोर्स को करने का मन बनायेंगे, जिसमें आपको शिक्षकों का पूरा साथ मिलेगा।
मूलांक 5. आज आपके द्वारा सराहनीय कार्य किए जायेंगे, जिससे आपका उत्साह बढ़ा रहेगा।
मूलांक 6. आज परिवार में बड़े बुजुर्ग के साथ समय बिताने का अच्छा अवसर मिलेगा, आप उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करेंगे।
मूलांक 7. अगर आप कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।
मूलांक 8. आज आप पद में किसी वरिष्ठ से मिलकर सामाजिक कार्यों की योजना बनाएंगे।
मूलांक 9. आज आप किसी फील्ड में इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बनायेंगे और आज आपको अच्छे ऑफर भी मिलेंगे।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।