छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, गिर सकती है बिजली

कुछ दिनों के ब्रेक के बाद छत्तीसगढ़ में फिर से एक बार झमाझम बारिश का दौर शुरु होने वाला है, मौसम विभाग ने सरगुजा, रायपुर, दुर्ग, बालोद, धमतरी, कांकेर समेत 30 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर इन तीन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है।
राजधानी रायपुर में बूंदाबांदी
रायपुर में सुबह से बूंदाबांदी हुई। अंबिकापुर में मंगलवार रात हुई आंधी-बारिश से 7-8 घंटे बिजली गुल रही, जिससे आधे शहर में अंधेरा छाया रहा, बलरामपुर में दो से तीन जगहों पर भारी बारिश हुई है। बस्तर संभाग में अगले पांच दिन दो से तीन जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण प्रदेश में ऐसी स्थिति बन रही है।
1 अगस्त से 11 अगस्त के बीच 141 मिमी बारिश
ओवर ऑल इस माह की बारिश की बात करें तो 1 से 11 अगस्त के बीच 152.8MM पानी बरसना चाहिए था, लेकिन अब तक केवल 50.8 MM ही पानी बरसा है। यानी सामान्य से लगभग 67 प्रतिशत कम बारिश हुई है।