कांग्रेस नेताओं और होटल संचालक में जमकर मारपीट, रायपुर में पार्किंग को मचा बवाल

राजधानी रायपुर के शंकर नगर इलाके में बलवा हो गया। देर रात एक रेस्टोरेंट संचालक द्वारा कांग्रेस नेताओं को होटल के सामने कार पार्क करने से रोकने पर विवाद हो गया जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया। यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सीसीटीवी वीडियों के अनुसार शंकर नगर स्थित आर्क होटल के सामने पार्किंग में कांग्रेस महिला नेत्री का बेटा प्रियेश बग्गा और कांग्रेस प्रवक्ता सार्थक शर्मा अपने 4-5 साथियों के साथ होटल के सामने गाड़ी गलत ढंग से पार्क करते नजर आ रहे हैं। वहीं, सड़क की दूसरी तरफ खड़ा होटल का गार्ड उनकी इस हरकत को देखकर उन्हें गाड़ी सही तरीके से खड़ी करने के लिए कहता है लेकिन सभी कांग्रेसी नेता गार्ड को वहां से भगा देते हैं। इसके बाद होटल संचालक सनी रिजवानी खुद मामले को सुलझाने के लिए उनके पास पहुंचते हैं। तभी प्रियेश बग्गा बिना कुछ कहे पहले होटल संचालक का कान खींचता है और फिर गर्दन पर थप्पड़ मारता नजर आता है। इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता सार्थक शर्मा और उसके साथी होटल संचालक की बेरहमी से पिटाई करते हैं।
होटल संचालक को पिटते देख उसका गार्ड अंदर जाकर स्टाफ को सूचना देता है, जिसके बाद होटल का स्टाफ भी बाहर आकर मारपीट करता नजर आता है। घटना के बाद दोनों पक्ष खम्हारडीह थाने पहुंचे और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे। फिलहाल खम्हारडीह थाना पुलिस ने देर रात दोनों पक्षों पर बलवे की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।