छत्तीसगढ़ में बाइक चलाते युवक को आया अटैक, तो राजधानी में 12 की छात्रा ने अटैक में गंवाई जान

भारत में हार्ट अटैक से मौत मामले हाल फिलहाल लगातार बढ़ रहे हैं। बहुत से लोग हार्ट अटैक के लक्षणों को समझने में कंफ्यूज होते हैं और कुछ लक्षणों को इग्नोर करना जान के लिए भारी पड़ जाता है। आजकल हार्ट अटैक से मौत के मामलों में 20 से कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं। इस समस्या के बढ़ने का एक कारण ये भी हैं कि कम उम्र में ही लोग डायबिटीज, हृदय रोग और मेटाबॉलिज्म से जुड़ी कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
रायपुर के राजातालाब में 12 की छात्रा की अटैक से मौत
राजातालाब स्थित आत्मानंद पुजारी स्कूल की एक छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 12 वी क्लास की छात्रा की मौत हार्ट अटैक से हुई। मौत स्कूल में नहीं हॉस्पिटल में हुई है। छात्रा आज स्कूल नहीं आई थी। इस खबर के बाद स्कूल में शिक्षक छात्र शोक में डूब गए।
मोटरसाइकिल चला रहे युवक को अचानक आया अटैक, मौत
सरगुजा के रिंग रोड स्थित मंजूषा एकेडमी के सामने मोटरसाइकिल चला रहे एक युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान सीरिल तिर्की के रूप में हुई है, जो विषभ हाउस में माली के रूप में काम करता था। जानकारी के अनुसार, चलते-चलते उसे अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके कारण मौके पर ही उनकी जान चली गई। यह पूरी घटना पास ही में लगे एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।