छत्तीसगढ़
मोहला मानपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 बडे़ नक्सली लीडर ढेर

छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिल रही है। इसी कड़ी में आज मानपुर इलाके के कारेकट्टा गांव से लगे बंडा पहाड़ और जंगल में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, जिसमें दो बड़े नक्सली लीडर मारे गए हैं।
देखे वीडियों
जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में जवानों ने जोनल कमेटी के लीडर विजय रेड्डी और डीवीसी कमांडर लोकेश सलामे को ढेर किया गया, जो वर्षों से क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने हुए थे। वहीं आरकेबी डिविजन के शीर्ष नेतृत्व को भी सुरक्षाबलों ने निशाना बनाया है।
इस बड़ी कार्रवाई में जिला पुलिस, डीआरजी और केंद्रीय अर्धसैनिक बल आईटीबीपी ने संयुक्त रूप से ऑपेरशन चलाया। यह मुठभेड़ मानपुर, मदनवाड़ा और सीतागांव थाना क्षेत्रों के जंगल में हुई है।