शरारती तत्वों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों पर पोती कालिख, लोगों में रोष

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम जरवे में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज भवन में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों को अज्ञात शरारती तत्वों ने कालिख पोतकर अपमानित कर दिया। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि, यह कालीख डिस्टेंपर अथवा पेंट की तरह की सामग्री थी, जिसे जन्माष्टमी की रात अज्ञात लोगों द्वारा सेनानियों की प्रतिमाओं पर लगाया गया। घटना की जानकारी सुबह लगते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग मनवा कुर्मी भवन में इकट्ठा हो गए।
दोषियों की गिरफ़्तारी की माँग
बताया जा रहा है कि, स्वतंत्रता सेनानी, सालिक राम चंद्रवंशी, झालू राम चंद्रवंशी, एवं वरिष्ठ समाज सेवी स्वर्गीय चौबीस राम चंद्र वंशी की प्रतिमा सहित भवन परिसर की नेमप्लेट पर भी कालीख पोत दी गई थी। समाज जन एवं ग्रामीणों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज
सूचना मिलने पर पलारी थाना पुलिस, अनुविभागीय अधिकारी मौके पर पहुंची और प्रतिमाओं का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धार्मिक भावना भड़काने एवं सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।