छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

चैतन्य बघेल को तीसरी बार 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल, कल इस मामले में होगी सुनवाई

बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 14 दिन की न्यायिक रिमांड अवधि समाप्त होने पर आज उन्हें विशेष कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें तीसरी बार 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले में अब 1 सितंबर को सुनवाई होगी। मामले में ED ने चैतन्य बघेल की 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड की मांग की थी, जिसपर कल यानी 19 अगस्त को सुनवाई होगी।

बता दे कि ईडी के अनुसार, चैतन्य बघेल की कंपनी ने शराब घोटाले की अवैध कमाई को वैध दिखाने के लिए कई फर्जी कंपनियों और लेन-देन का इस्तेमाल किया था। जांच में आरोप है कि नकदी को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के जरिए व्हाइट मनी में बदलने की कोशिश की गई, जिसमें फर्जी फर्म से करोड़ों रुपये की राशि लोन के रूप में दिखाकर धोखाधड़ी की गई थी, और भारी मात्रा में नकद भुगतान का भी उल्लेख मिला है।

18 जुलाई 2025 को सुबह ईडी की टीम ने भिलाई स्थित चैतन्य बघेल के घर पर छापेमारी की और उन्हें उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद चैतन्य बघेल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 5 दिन की रिमांड दी गई और बाद में 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button