छत्तीसगढ़रायपुर संभागसरगुजा संभाग

गज़ब का खेला है भाईसाहब !….सुबह छत्तीसगढ़ तो दोपहर मध्यप्रदेश में पढ़ाता है शिक्षक

सरकारी शिक्षक, दो स्कूलों में कर बढ़े शान से नौकरी। वो भी एक स्कूल छत्तीसगढ़ में और दूसरा मध्यप्रदेश में। इतना ही नहीं शिक्षक दोनों स्कूलों से वेतन भी ले रहा है। सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ लेक्चरर राजेश कुमार वैश्य मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के मकरोहर हायर सेकेंडरी स्कूल में भी बतौर अतिथि शिक्षक तीन सालों से नौकरी कर रहा है।

बता दे कि चांदनी बिहारपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल में लेक्चरर पद पर राजेश कुमार वैश्य की नियुक्ति वर्ष 2021-22 में की गई थी। वे मूलतः ग्राम सिद्धी खुर्द, सिंगरौली, मध्यप्रदेश के निवासी हैं। वह मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला अंतर्गत मकरोहर हायर सेकेंडरी स्कूल में भी बतौर अतिथि शिक्षक पदस्थ है। चांदनी बिहारपुर से मकरोहर लगा हुआ है और दोनों के बीच की दूरी 10 किलोमीटर है।

सुबह छत्तीसगढ़ तो दोपहर मध्यप्रदेश में बन जाता है शिक्षक
बिहारपुर का हायर सेकेंडरी स्कूल दो पालियों में लगता है। लेक्चरर राजेश की ड्यूटी सुबह की पाली में है। वह यहां सुबह 7 बजे से 12 बजे तक पढ़ाने के बाद मकरोहर चला जाता है। वहां चार बजे तक बच्चों को पढ़ाता है। मकरोहर का हायर सेकेंडरी स्कूल सुबह 10.30 से 4 बजे तक लगता है। दोनों स्कूलों से उसे नियमित रूप से वेतन मिलता रहा है।

मकरोहर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल के अनुसार राजेश कुमार की नियुक्ति वर्ष 2020-21 में बतौर अतिथि शिक्षक के पद पर हुई है। नियमित उपस्थिति को लेकर उससे आए दिन विवाद होता है। स्थानीय होने के कारण वह सभी को परेशान भी करता है। वहीं स्वामी आत्मानंद स्कूल चांदनी-बिहारपुर के प्रिंसिपल ने बताया कि राजेश कुमार वैश्य की नियुक्ति जिला चयन समिति के आदेश पर की गई है। वह नियमित रूप से स्कूल आता है और पढ़ाता रहा है।

मामले में DEO ने बनाई जांच समिति
मामले में सूरजपुर डीईओ भारती वर्मा ने कहा कि मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button