छत्तीसगढ़ के इस सरकारी स्कूल में बच्चों को सिखाया जाता है मजदूरी करना, दी जाती है हमाल, रेजा कुली,राजमिस्त्री की ट्रेनिंग !

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों से मजदूरी कराने का मामला सामने आया है। पढ़ने आए विद्यार्थियों के हांथो में कापी किताब कलम की जगह फावड़ा थमा दिया गया। जिसके बाद बच्चे फावड़ा लेकर रेत, गिट्टी और सीमेंट मिलाते नजर आए। पढाई करने के लिए गए बच्चों से मजदूरों की तरह काम लिया जा रहा है।
यह पूरा मामला बम्हनीडीह ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला डभराखुर्द का है। श्रमिक की तरह काम करते हुए बच्चों का वीडियो सामने आया है। वहीं मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने संज्ञान लिया है।
देखे वीडियों
DEO ने दिया शोकॉज नोटिस
कलेक्टर के संज्ञान लेने के बाद अब DEO ने प्रधान पाठक पिताम्बर कुर्रे को शोकॉज नोटिस जारी किया है। नोटिस में प्रधान पाठक को आज ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश हैं। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।