छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिलासपुर-मुंगेली समेत 4 जिलों में गिरेगी बिजली

छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में पिछले 24 घंटों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है । राजधानी रायपुर में रात से बूंदाबांदी हो रही है। न्यायधानी बिलासपुर में कल दिनभर बुंदा बांदी तो कभी तेज बारिश का दौर चलता रहा जिससे तापमान में तीन से चार ड्रिगी की गिरावट दर्ज की गई, न्यायधानी बिलासपुर में आज भी मौसम कुछ इसी तरह का रहने वाला है इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बलरामपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कोरबा, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, इन पांच जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है।
जीपीएम, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा इन 4 जिलों में बिजली गिरने, बादल गरजने और आंधी चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलो में मौसम सामान्य रहेगा। पिछले 24 घंटों में बिलासपुर संभाग के कुछ स्थानों में भारी बारिश हुई। रायगढ़ जिले में लगातार बारिश के बाद केलो डैम के 4 गेट खोले गए। इससे केलो नदी का जलस्तर बढ़ गया है। कई नदी-नाले उफान पर हैं।
जून से जुलाई के बीच 623.1 MM मिमी बारिश
प्रदेश में 1 जून से 30 जुलाई तक कुल 623.1 MM मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 558MM के करीब बारिश का अनुमान लगाया था। यानी अनुमान से 12 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। वहीं सिर्फ जुलाई महीने की बात करें तो कुल 453.5 मिमी बारिश हुई है।
पिछले 10 सालों में सिर्फ 2 बार ही जुलाई में बारिश का आंकड़ा 400MM पार हुआ है। 2023 में जुलाई माह में प्रदेश में सबसे ज्यादा 566.8MM पानी बरसा था। इससे पहले 2016 में 463.3MM पानी गिरा था