डिप्टी सीएम विजय शर्मा के घर के बाहर अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रही महिला ने पी लिया फिनाइल, अस्पताल में भर्ती

राजधानी रायपुर में अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रही महिला ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के घर के बाहर फिनाइल पी कर जान देने की कोशिश की है । महिला को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बता दे कि, रायपुर में दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी अनुकंपा संघ पिछले 2 दिनों से प्रदर्शन कर रहा है। शुक्रवार को महिलाएं अपने बच्चों के साथ डिप्टी सीएम और पंचायत मंत्री विजय शर्मा के घर के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंचीं थी।
धरने पर बैठी जांजगीर-चांपा जिले की महिला अश्वनी सोनवानी जो यूनियन की अध्यक्ष भी है। महिला ने अचानक थैले से फिनाइल की बोतल निकालकर पीने की कोशिश की। लेकिन महिला पुलिसकर्मियों ने इसके बाद उन्हें जबरदस्ती हटाया। फिलहाल महिला अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज जारी है

वादा करके भूल गई भाजपा सरकार
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि भाजपा सरकार ने वादा करके भी अब तक मांगें पूरी नहीं की है। अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर कांग्रेस सरकार के वक्त से आंदोलन चल रहा है। दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी संघ की महिलाएं और परिजन 307 दिनों से धरने पर हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया था। तब भाजपा नेताओं ने उन्हें पूरा समर्थन दिया था। प्रदर्शनकारियों में वे लोग शामिल हैं, जिनके परिजन संविलियन (समायोजन) से पहले ही दिवंगत हो गए थे। नियमों में अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान होने के बावजूद इन्हें अब तक नौकरी नहीं दी गई है।