छत्तीसगढ़बस्तर संभागबिलासपुर संभागरायगढ़ संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग
छत्तीसगढ़ पुलिस के 7 एडिशनल एसपी IPS अवार्डेड.. मिला प्रमोशन, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश

राज्य पुलिस सेवा में अपनी लम्बी तैनाती के बाद केंद्र के गृह विभाग ने छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ एडिशनल एसपी का आईपीएस अवार्ड किया है। जिन एएसपी को आईपीएस प्रमोट किया गया है उनमें पंकज चंद्रा, श्वेता सिन्हा, वेदव्रत सिरमौर, विमल कुमार बैंस, हरीश पांडे, भावना पांडे और राजश्री पांडे का नाम शामिल है। भारत सरकार के सचिवालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आने वाले दिनों में सभी को बैच लौट करते हुए नई और बड़ी जिम्मेदारियां दी जाएंगी।

गौरतलब है कि पिछले साल भी छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के सात अफसरों को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से आईपीएस अवार्ड किया गया था। इनमें उमेश चौधरी, मनोज खिलाड़ी, रवि कुमार कुर्रे, चैनदास टंडन, सुरजन राम भगत, दर्शन सिंह मरावी और झाडू़ राम ठाकुर का नाम शामिल था।